समाचारआगामी ५ तारीख से पोल खोल यात्रा निकाला जायेगा --नीरज त्रिपाठी

आगामी ५ तारीख से पोल खोल यात्रा निकाला जायेगा –नीरज त्रिपाठी

मिर्ज़ापुर बीजेपी नेता व डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने मिर्ज़ापुर के बदहाल की जिमेदारी मौजूदा सरकार की और उसके मंत्री की मांनते है | उनका कहना है की मिर्ज़ापुर के विकास के रथ का पहिया पिछले कई वरसो से ठप पड़ा है|सड़के बदतर हो गयी है, PWD से ठीका लेने के लिए अनुचित बल का प्रयोग किया जा रहा है | जिससे सड़को का बुरा हाल हो गया है | इन्ही सारी बातो को जनता के बीच में रखा जायेगा ताकी सही वक्त पर जनता सही फैसला ले सके |इससे आगामी ५ तारीख से पोल खोल यात्रा निकाला जाएगा |अपने बेबाक बोलने की वजह से नीरज त्रिपाठी का राजनितिक कद का आकलन लोग करने पर मजबूर है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं