9453821310-मिर्जापुर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मिर्जापुर में भी विद्युत कर्मचारियों के द्वारा 48 घंटे से सामूहिक उपवास के कार्यक्रम का आज समापन किया गया दिनांक २९, ९, 2018 को सवेरे 10: 00 बजे विद्युत विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार भास्कर ने उपवास कर रहे कर्मचारियों को जूस पिलाकर उनके अनशन उपवास के समापन की घोषणा की |48 घंटे तक लगातार सामूहिक उपवास में सहज समस्त जनपद वासियों का ध्यान विद्युत कर्मचारी की ओर आकर्षित कर रखा था |दर्शल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के अलावा अन्य मांगो के परिपेक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था |लेकिन चेतावनी के साथ अनशन को इस आशय से समाप्त किया गया की यदि मांगों को नहीं मानी जाती है तो दिनांक 2 अक्टूबर 2018 को पुनः वृहद सामूहिक उपवास का कार्यक्रम किया जाएगा।
48 घंटे से सामूहिक उपवास के कार्यक्रम का आज समापन -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5