समाचार48 घंटे से लापता लेखपाल का नहीं चला पता-MIRZAPUR

48 घंटे से लापता लेखपाल का नहीं चला पता-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर के शास्त्री पूल पर लेखपाल की बाइक बरामद | लेखपाल अभी भी लापता | परिजनों के साथ लेखपालों में चिंता |दहसत में लेखपाल का परिवार नहीं बना घर में खाना |पल पल बिताना हुआ मुश्किल,चिंता, भय में गुजरा रात |अनहोनी की आशंका से दहला लेखपाल का परिवार मोहल्ले की दुश्मनी भी बन सकती है वजह |फिलहाल पुलिस सारे मामले को गंभीरता से कर रही है जांच लेखपाल के खोज में सभी संभावित सम्भावना पर तलाश जारी |

आशीष कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष जो तहसील सदर मिर्जापुर में लेखपाल पद पर कार्यरत हैं दिनांक 6/9/ 2019 को समय लगभग 8:00 बजे रात्रि को नाश्ता करने के बाद घर से महारानी का दर्शन करने के लिए निकलने व अब तक घर वापस ना आने से परिजनों के साथ लेखपालों में चिंता देखी जा रही है देर रात तक लेखपाल आशीष के घर पर हाल जानने पहुंच रहे है| आशीष कुमार गुप्ता लेखपाल की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में शास्त्री पुल पर मिलने की सुचना पर पुलिस मोटरसाइकिल को चौकी पर रख ली है | बताया गया की आशीष कुमार गुप्ता निवासी ब्रजराज कटरा (बदली घाट) शहर मिर्जापुर के निवासी हैं , आशीष कुमार गुप्ता जो तहसील सदर मिर्जापुर में लेखपाल पद पर कार्यरत है दिनांक 6 ,9 , 2019 को तहसील सदर में शाम 6:00 बजे घर आकर नाश्ता करने के बाद लगभग 8:00 बजे घर से महारानी का दर्शन करने के लिए निकले थे रात 10:00 बजे तक नहीं आने के बाद घर के लोगों द्वारा खोज भी शुरू किया गया |पूरा मिर्जापुर शहर खोजते हुए रात्रि लगभग 2:30 बजे लेखपाल का शास्त्री पुल पर पुलिस बूथ के पास उसकी मोटरसाइकिल सी०डी० डॉन UP63F 2215 खड़ी मिली।पूछने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी पुल के बीचो-बीच लावारिस हालत में मिली |परिजनों ने सारे रिश्तेदारों व नातेदार से फोन करके पूछा गया फिर भी अभी गायब लेखपाल का कोई पता नहीं चला |लेखपाल अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ा है |हालाकी लेखपाल कुछ दिन निलंबित भी रहे हैं और अपने सस्पेंड काल के दौरान कुछ पत्रकारों के संपर्क में रहने से भी मानसिक दबाव का आकलन लगाया जा रहा है |पुलिस सभी पहलुओं पर विचार करके खोजने का प्रयास कर रही है |जानकारी के मुताबिक गायब हुए लेखपाल के पास मोबाइल ना होने से भी लोकेशन लोकेट करने में दिक्कत आ रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं