VIRENDRA GUPTA-
अहरौरा नगर पालिका छेत्र के मोहल्ला पट्टीकला में ओला वृष्टि से मृतक महिला गंगा देवी पत्नी सोवा सोनकर उम्र 70 वर्ष की सूचना जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्या को लगी तुरन्त गरीब परिवार को आर्थिक सहायता मिले इसके लिए पहल किया।साथ ही एसडीएम चुनार जंगबहादुर सिंह समेत चीरघर के डाक्टरो को कोर्डिनेट कर और लेखपालों से कागजात तैयार कराया मृतक महिला के परिजनों को महज 48घण्टो के अंदर आपदा राशि खाते तक भेजवाने में अहम भूमिका निभाया।इस जनहित कार्य को लेकर लोगो मे काफी चर्चा है।वही मृतक महिला के परिजनों को किसी भी तरह की समस्या न हो आगे भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस आपदा को लेकर काफी दुःख प्रकट किया गया था और मृतकों के परिजनों को तुरन्त लाभ देने की भी घोसड़ा की गयी थी।
48 घण्टे के अन्दर अध्यक्ष के पहल से खाते में आये पैसे-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5