समाचारगैंगेस्टर ऐक्ट का 03 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना को0शहर, मीरजापुर ।

गैंगेस्टर ऐक्ट का 03 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना को0शहर, मीरजापुर ।



*गैंगेस्टर ऐक्ट का 03 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना को0शहर, मीरजापुर ।*

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मु0अ0सं0- 120/21 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर ऐक्ट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर में वांछित चल रहे 03 नफर वांछित अभियुक्त को उसके घर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी से दिनांक 05.05.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*अभियुक्त का नाम-*
1.राजू उर्फ सिराजुद्दीन नि0 बेनीपुर चंगवार थाना मिर्जामुराद वाराणसी
2.बसंत लाल पटेल उर्फ नि0 बेनीपुर चंगवार थाना मिर्जामुराद वाराणसी
3.सलमान नि0 इस्लामपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी
*अभि0गण का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 93/21 धारा 379/411/413 भा0द0वि0
2. मु0अ0सं0 94/21 धारा 379/411/413 भा0द0वि0

*गिरफ्तारी स्थान व दिनांक –*
ग्राम बेनीपुर चंगवार /इस्लामपुर (अभियुक्तगण के घर से) दिनांक 05.05.2022 समय 16.10 बजे

*गिरफ्तार करने वाली टीम -*
1.प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र थाना को0शहर जनपद मीरजापुर
2. व0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव थाना को0शहर जनपद मीरजापुर
3.का0 शिवपुजन थाना को0शहर जनपद मीरजापुर
4. कां0 जनार्दन यादव को0शहर जनपद मीरजापुर
5.कां0 सुनील कुमार यादव थाना को0शहर जनपद मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं