
5जी केबल कार्य में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 34 गांवों की पेयजल आपूर्ति बाधित, जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश
मीरजापुर, 31 जनवरी 2026— नरैना कला गांव में दूरसंचार विभाग द्वारा 5जी केबल बिछाने के दौरान जल जीवन मिशन की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने और इसके चलते 34 गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के मामले को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मंडल अभियंता भारत नेट, वाराणसी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को तत्काल ठीक कराया जाए तथा भविष्य में किसी भी स्थान पर कार्य प्रारंभ करने से पूर्व
अधिशासी अभियंता जल निगम को पत्र, जल जीवन मिशन ग्रुप और मौखिक रूप से सूचना देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी एजेंसी द्वारा केबल बिछाने के दौरान जल जीवन मिशन से संबंधित संरचनाओं को क्षति पहुंचाई जाती है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में सभी संबंधित एजेंसियों एवं बीएसएनएल के अधिकारियों को जोड़ा जाए, ताकि किसी भी केबल बिछाने से पूर्व समन्वय स्थापित कर कार्य कराया जा सके और पेयजल आपूर्ति बाधित न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।















