समाचार5 जुआरियों को नगदी रुपयों के साथ मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

5 जुआरियों को नगदी रुपयों के साथ मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना जमालपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 5020.00 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 18.09.2019 को समय 17.20 बजे उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना जमालपुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान कस्बा जमालपुर के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी 1-पप्पू सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर 2-रवि शंकर पांडे पुत्र बेचन पांडे निवासी कोयली थाना रोहनिया जनपद वाराणसी 3- शारदा प्रसाद पुत्र राम जी निवासी रूपौधा थाना अदलहाट मिर्जापुर 4-रमेश चंद्र मिश्रा पुत्र हृदय नारायण मिश्रा निवासी घटबली थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी 5-पुल्लू पुत्र स्वर्गीय मिता निवासी बाबरपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 2720.00 रूपये व जामातलाशी से 2300.00 रूपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना जमालपुर मीरजापुर।
2- का0 सदानंद यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
3-का0 रणजीत राय थाना जमालपुर मीरजापुर।
4- का0 आशुतोष कुमार थाना जमालपुर मीरजापुर।
5- का0 त्रिभुवन सिंह थाना जमालपुर मीरजापुर।
6-का0 शाहिद अंसारी थाना जमालपुर मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं