वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेशअध्यक्ष पँडित साधू तिवारी ने सन्गठन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियो व प्रदेशवासियों को आवाहनकिया कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा आवाहन के मद्दे नजर कल 5 तारीख को 9 बजे सभी लोग अपने अपने घरों का लाईट बन्द कर देवे व 4 दीपक या मोमबत्ती प्रत्येक सदस्य अपने घरों पर अवस्य जलावे जिससे अंधकार को दूर कर अपने व अपने परिवार व देश को उजाला व अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करे त्रयोदशी का पुण्य भी लेवे व एकता का संदेश देवे ।हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को इस कोरोना जैसे काले छाये को अपनी 130 करोड़ लोगो को उजाला कर भगाने में एकजुट होकर दीपक जला कर भगाना ही होगा ।विश्व को एक सन्देश भी जायेगा हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री जी के साथ है ।विजली विभाग के अधिकारियों से भी अनुरोध है कल 9 बजे से 9 मिनट के लिए विजली सप्लाई बंद कर दे जिससे हमारी एकता की उजाला पूरा विश्व देखे व काली छाया रूपी वायरस कोरोना हमारे देश से भाग जाय घर मे रहे परिवार के साथ लॉकडाउन का पालन करे दिप व मोमबत्ती टार्च ही जलाकर मिशन एकता को दिखावे । हर धर्म के लोगों से अनुरोध है इस मुश्किल घड़ी में अपने देश की एकता के लिए करना चाहिए प्रधानमंत्री जी मिशन कोरोना को समाप्त करने में अपनी ऊर्जा प्रदान करे।
5 तारीख को 9:00 बजे रात में 9 मिनट के लिए दिया जलाने की अपील मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5