समाचार5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा जी के जलस्तर में...

5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा जी के जलस्तर में वृद्धि -मिर्जापुर

9453821310

मिर्जापुर में भी गंगा नदी अपने रौद्र रूप में होने जा रहा हैं ।गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के चलते गंगा नदी के किनारे रहने वाले बाशिंदों की नींद उड़ गई है। 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा नदी के बढ़ने के कारण जनपद के तमाम विभागों के आला अधिकारियों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है ।बताया गया है कि दिनांक 19 ,8,2019 को सवेरे 8:00 बजे गंगा का जलस्तर 74.540 मीटर अंकित किया गया था लेकिन लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से खतरे के निशान पर पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं ।गंगा नदी के खतरे का निशान बिंदु 77.724 मीटर है।प्रभारी जिलाधिकारी ने समस्त बाढ़ चौकियों को तत्काल प्रभाव से संचालित करा देने के निर्देश जारी कर दिए है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं