मिर्जापुर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुकारा गया
आशुतोष बने अंतरराष्ट्रीय यूसीमास अबेकस प्रतियोगिता के चैंपियन*
शनिवार को दिल्ली मे आयोजित यूसीमास अवेकस की अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 देशो के लगभग 8000 बच्चों ने भाग लिया जिसमें नगर की यूसीमास
मैथमेजीक की संचालिका अर्चना खंडेलवाल द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने इस वर्ष भी जनपद का नाम रोशन किया इस प्रतियोगित मे 8 मीनट मे 200 सवाल हल करने का लक्ष्य दिया गया था, इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे मिर्जापुर के आशुतोष ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर अपने लेवल मे चैंपियन ट्रॉफी जीती एव यह नगर के लिए गौरव की बात है इसके साथ-साथ पार्थ केशरवानी एंव आर्यवीर ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रनर अप तथा राष्ट्रीय मे मेरिट की ट्राफी हासील कर मिर्जापुर का सम्मान बढ़ाया
तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के तृतीय रनर अप मे कृष्णाश्री, यशस्वी दुबे, अर्पित भारती कर्णवीर, तेजस्व गुप्ता, अभ्युदय चतुर्वेदी सार्थक सोनी आदिना परवीन अथर्व सिंह ने ट्राफी प्राप्त की
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अथर्व सिंह ने तृतीय रनर अप मे अपना स्थान बनाया तथा अन्य बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया,
इस अबेकस प्रतियोगिता में फ्लैश प्रतियोगिता का भी आयोजन गया था जिसमें नगर के आर्यवीर और अभ्युदय चतुर्वेदी नेभाग लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। विजेता छात्रों के परिजनों ने बताया कि बच्चों के द्वारा अद्भुत प्रदर्शन देख वो काफी उत्साहित और गौरवान्वित भी हैं और आज यही कारण है कि बच्चों के स्वागत के लिए सड़कों पर लोग निकल पड़े ढोल मंजीरा बच्चों पर पुष्प वर्षा लोग होते देखे गए, जनपद मिर्जापुर में अद्भुत माहौल दिखाई दिया शिक्षा के क्षेत्र में लालडिग्गी गोलघर के पास स्थित यूसीमास क्लास की संचालिका अर्चना खंडेलवाल ने कहा कि हमारे लिए ही नहीं पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है कि आज छात्र अपना समय बचाकर ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर दे सकने में और भी ज्यादा सक्षम हो रहे हैं। अर्चना खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह निरंतर ऐसे छात्रों की मदद करेंगी जो अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास चाहते हैं, गणित से अब छात्रों को डरने की जरूरत नहीं है बड़े से बड़े सवालों का बड़े से बड़े अंक गणित का बड़े से बड़े जोड़ घटाना गुणा भाग और पहाड़ा को पल भर में करने के लिए विशेष कोर्स करने के बाद छात्र गणित को
गले लगा रहे हैं और उनके आत्मविश्वास में भी अद्भुत वृद्धि देखी जा रही है। अर्चना खंडेलवाल ने मोबाइल नंबर (8299848699 ) जारी करते हुए कहा कि इच्छुक लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं