समाचार500 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार –*

500 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार –*



दिनांकः21.11.2022
*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार –*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः20.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक को0कटरा नवीन तिवारी मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर को0कटरा थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त परमेश्वर मौर्या पुत्र घनश्याम मौर्या निवासी कतवारू का पूरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-238/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.11.2022 को उ0नि0 कमलेश सिंह चौकी प्रभारी गुरसण्डी थाना को0देहात मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.संतोष पुत्र सग्गल, 2.बाबूलाल पुत्र प्यारेलाल निवासीगण बेदौली कला थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना चील्ह पुलिस द्वारा गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों, ईनामिया, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः21.11.2022 को उ0नि0 संजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से जिलाबदर अपराधी अरमान पुत्र रहीश निवासी लखनपुर मवैया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-158/2022 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । जिलाबदर अभियुक्त अरमान उपरोक्त को जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से दिनांकः22.09.2022 से जनपद मीरजापुर की सीमा से 03 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।

*4-थाना जिगना पुलिस द्वारा युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद —*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः19.11.2022 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनवारीपुर बघेड़ा खुर्द निवासी हिन्चलाल पुत्र रामलखन द्वारा लिखित तहरीर बावत के पुत्र शिवनाथ को पुरानी रंजीश को लेकर नामजद अभियुक्तों द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-168/2022 धारा 307 भादवि बनाम रामदीन आदि 02 पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांकः20.11.2022 को उ0नि0 छोटूराम मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रामदीन पुत्र भरतलाल बिन्द निवासी बनवारीपुर बघेड़ा खुर्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.11.2022 को उ0नि0 भरत राय मय पुलिस बल द्वारा वारंटी संदीप उर्फ बाबा पुत्र संतू सोनकर निवासी भीटी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना को0शहर-05
थाना विन्ध्याचल-01
थाना कछवां-04
थाना पड़री-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना मड़िहान-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं