समाचार500 से ज्यादा मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ- दीपक...

500 से ज्यादा मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ- दीपक मिश्रा

9453821310-मिर्जापुर आज दिनांक21- 8- 2018 पॉपुलर अस्पताल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मिर्जापुर नटवा चौराहा स्थित पॉपुलर अस्पताल परिसर में संपन्न हुआ ।जिसमें सैकड़ों की संख्या में दूरदराज व क्षेत्रीय मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आए हुए मरीजों का अस्पताल की तरफ से तत्काल रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी रजिस्ट्रेशन के उपरांत संबंधित डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, आवश्यक दवा भी निशुल्क प्रदान किए जाने की बात अस्पताल प्रशासन की ओर से दीपक मिश्रा ने किया ।हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षित ,एमडी मेडिसिन डॉक्टर जायसवाल ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी ,जनरल सर्जरी डॉक्टर आशीष ,न्यूरो डॉक्टर रमेश ने मरीजों का उचित उपचार व सलाह दिया। इसी क्रम में शुगर, ब्लड प्रेशर ,यूरिक एसिड व अन्य परीक्षणों की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई थी।अस्पताल के प्रवक्ता मनोज सिंह ने कहा की स्वस्थ मिर्ज़ापुर की परिकल्पना के तहत अस्पताल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिवर का आयोजन किया जाता रहा है जो समय समय पर आगे भी किया जाता रहेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं