समाचार50000 के इनामीया वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार मिर्जापुर

50000 के इनामीया वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*“फैक्ट्री डायरेक्टर जिवेंदु रथ की हत्या एवं किशोर कुमार की हत्या के प्रयास में वाछिंत ₹ 50,000/- का इनामिया अपराधी गिरफ्तार”*
दिनांक 27.09.2020 को कबीर मठ कस्बा चुनार में शान्ति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड(ऑयरन फैक्ट्री) धौहा चुनार के टेक्निकल डायरेक्टर जिवेन्दू रथ पुत्र अक्षय कुमार निवासी साही गुरुदावली थाना तलचर जनपद अंगुल उड़ीसा को अज्ञात व्यक्तियों नें गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी एवं किशोर कुमार दास पुत्र गगन बिहारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-284/2020 धारा 307,302,34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, उक्त घटना में वाछिंत 03 अभियुक्त 1-भोनू उर्फ अजय यादव 2-अनिल यादव पुत्र लल्लन यादव, 3- अजीत उर्फ भानू यादव पुत्र दया यादव को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है, उक्त घटना में शेष वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा ₹ 50,000/- का इनाम घोषित किया गया था, वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम मे दिनांक 19.10.2020 को समय 13.35 बजे थाना चुनार व अदलहाट तथा स्वाट,एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर यादव ढ़ाबा अचितपुर से मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर अभियुक्त – विक्रम यादव पुत्र मुसे यादव निवासी अचितपुर पुरैनी थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जो दिनांक 16.10.2020 को नई बकियाबाद धौहा पहाड़ी चुनार में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर भागने में सफल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल 7.65/32 बोर व एक अदद मैगजीन मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
*विवरण पूछताछ—*
पुलिस द्वारा घटना के बारे मे अभियुक्त विक्रम यादव पुत्र मुसे यादव से पूछताछ में बताया कि मै अपराधियों की संगत में आकर अपराध करने लगा दिनांक 27.09.2020 को कस्बा चुनार में रामलीला मैदान के पास अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑयरन फैक्ट्री के डायरेक्टर जिवेन्दू रथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी एवं उसके साथ के व्यक्ति को भी गोली मारकर घायल कर दिया था । यह पिस्टल जो आज मेरे पास से बरामद हुई है इसी से मैने जिवेन्दू रथ की हत्या की थी और उसके साथी को गोली मारकर घायल किया था । दिनांक 16.10.2020 को हुई पुलिस मुठभेड़ में भी मैं बचते-बचाते फरार हो गया था जबकि मेरा साथी अजीत उर्फ भानू यादव पकड़ा गया था ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
यादव ढ़ाबा अचितपुर, दिनांक 19.10.2020 समय 01.35 बजे.
*बरामदगी का विवरण —*
एक अदद पिस्टल 7.65/32 बोर व एक अदद मैगजीन मय 03 अदद जिन्दा कारतूस.
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
विक्रम यादव पुत्र मुसे यादव निवासी अचितपुर पुरैनी थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र करीब-25 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास —*
1- मु0अ0स0-284/2020 धारा 302,307,386,34 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम थाना चुनार मीरजापुर ।
2- मु0अ0सं0-304/2020 धारा 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना चुनार मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*

*थाना चुनार/ अदलहाट टीम-*
1-प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना चुनार मीरजापुर ।
2-प्र0नि0 प्रमोद कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3-उ0नि0 बृजनाथ यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
4-उ0नि0 कमल टावरी चौ0प्र0 कस्बा थाना चुनार मीरजापुर ।
5-उ0नि0 संतोष यादव थाना अदलहाट मीरजापुर ।
6-का0 सुरेश सिंह थाना चुनार मीरजापुर ।
7-का0 जहीरूद्दीन थाना चुनार मीरजापुर ।
8-का0 मनीष सिंह थाना चुनार मीरजापुर ।
9-का0 जयराम राय थाना अदलहाट मीरजापुर ।
10-का0 दिनेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर ।
*स्वाट/ एसओजी/सर्विलांस टीम-*
1-उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर ।
2-उ0नि0 जयदीप सिंह एसओजी टीम मीरजापुर ।
3- का0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम मीरजापुर ।
4- का0 बीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर ।
5- का0 राजेश यादव स्वाट टीम मीरजापुर ।
6-का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर ।
7-का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर ।
8- का0 मनीष सिंह एसओजी टीम मीरजापुर ।
9-का0 अजय सिंह एसओजी टीम मीरजापुर ।
10-का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी टीम मीरजापुर ।
11-का0 नितिल सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर ।
12- का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर ।
13-मिथलेश सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर ।
*नोट —* गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को घोषित ₹ 50,000/- का ईनाम प्रदान किया जायेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं