50000 रुपए कीमत की भैंस ,करंट की चपेट में आने से हुई मौत मिर्जापुर

49

*करंट लगने से भैंस की मौत, पशुपालक 50 हजार रूपये में खरीदा था*

मिर्जापुर।हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव के धरकार बस्ती में करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। पशुपालक पंचम पाल ने हलिया थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। धरकरान बस्ती में बिजली के पोल में लगे हुए स्टेट के तार के संपर्क में आने से भैंस की मौत हो गई।पशुपालक हाल ही में 50 हजार रुपये में उसे खरीद कर लाया था।भैंस के मरने से पशुपालक टूट गया है।पहाड टूट पडा है।