समाचार5000000 रुपए की सहायता राशि सीडीओ ने दिया, मिर्जापुर

5000000 रुपए की सहायता राशि सीडीओ ने दिया, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
सी0डी0ओ0 ने जिलााकारी को दिया 50 लाख का चेक

मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विन्ध्याचल सिंह कुषवाहा ने आज जिला पंचायत परिशद की तरफ से जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल को कोविड-19 फड के लिये 50 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविछ फंड में सहयोग के लिये जनपद अधिकारी/कर्मचारी व स्वयं सेवी संगठनों के अलावा प्रबुद्ध नागरिक जो भी सहयोग करना चाहे वे स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं