समाचारअंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मिर्जापुर में मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मिर्जापुर में मनाया गया


आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को समय 12:00 बजे दोपहर में वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम,पटेगरा नाला चौराहा, विंध्याचल, मिर्जापुर मे अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित रत्नाकर मिश्रा( नगर विधायक ) और योगेश्वर राम मिश्र( मंडलायुक्त) महोदय थे. इस अवसर पर कार्यक्रम में अमरेंद्र वर्मा (ए.डी.एम.) समाज कल्याण अधिकारी गिरी गिरीश चंद्र दुबे , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ मंजू यादव महिला कल्याण अधिकारी, जोखू राम सोनकर ( समाज सेवक ),वृद्धाश्रम अधीक्षक संजय शर्मा इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक संजय शर्मा ने किया .सर्वप्रथम विधायक का स्वागत समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने सप्रेम बुके भेंट कर किया इसके पश्चात समाज कल्याण अधिकारी ने मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र का स्वागत बुके अंग वस्त्र सादर सप्रेम भेंट कर किया . इसके पश्चात गिरीश चंद दुबे ने आश्रम की सारी गतिविधियों की जानकारी मंडला आयुक्त को दिया की वृद्धा आश्रम में कौन-कौन सी सुविधाएं यहां पर रहने वाले निवासियों को दी जाती है उन्होंने बताया कि मीनू के अनुसार सुबह से लेकर शाम तक दो टाइम चाय और नाश्ता सुबह का भोजन और शाम का भोजन दिया जाता है भोजन बदल-बदल कर मीनू के अनुसार दिया जाता है . इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर उनके डॉक्टरों की टीम महीने में दो बार आती है और आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में सभी सवासियों को दिखाया जाता है और आवश्यकता अनुसार उनकी चिकित्सा किया जाता है इसके अलावा अधिकांश वृद्ध लोगों का वृद्धा पेंशन भी समाज कल्याण विभाग द्वारा बनवाया जा चुका है सिर्फ 11 ऐसे व्यक्ति हैं जिनका अभी पेंशन नहीं बन पाय�

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं