समाचारदो असलहा तस्कर मिर्जापुर में गिरफ्तार

दो असलहा तस्कर मिर्जापुर में गिरफ्तार



*मीरजापुर पुलिस द्वारा 32 बोर देशी पिस्टल व 315 बोर देशी तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस के साथ दो असलहा तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि आज दिनांक 01.11.2022 को थाना कछवां पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । प्रभारी निरीक्षक कछवां राम स्वरूप वर्मा मय टीम व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी राजेश जी चौबे मय टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से 02 संदिग्ध व्यक्तियों 1. सुन्दरम उपाध्याय व 2. शिवम तिवारी निवासीगण ग्राम तोषवा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गयी तो सुन्दरम उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा शिवम उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-157/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम सुन्दरम एवं मु0अ0सं0 158/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम शिवम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो के द्वारा नाजायज असलहो की खरीद फरोख्त कर व्यापार किया जाता है । गैर जनपदों एवं प्रांतों के कुछ लोग हम लोगो के सम्पर्क में है जिनके द्वारा नाजायज असलहों को हम लोगो को उपलब्ध कराया जाता है । जिसको हम लोगो द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लोगो से सम्पर्क कर ज्यादा दाम में बेच कर धन अर्जित किया जाता है ।

1- मु0अ0सं0-157/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कछवां जनपद मीरजापुर (बनाम सुन्दरम उपाध्याय)।
2- मु0अ0सं0 158/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कछवां जनपद मीरजापुर (बनाम शिवम तिवारी)।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 लव सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर मय टीम ।
उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस जनपद मीरजापुर मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं