समाचार57 कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया-अनुप्रिया पटेल

57 कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया-अनुप्रिया पटेल

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज ग्राम नदियार, राजगढ ब्लाक में 14वें वित्त आयोग द्वारा 57 कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने 30 ग्राम प्रहरियों को नियुक्ति पत्र सौंपा 4 लाभार्थियों को पिछडा विभाग द्वारा शादी अनुदान 20 हजार रूपये प्रति व्यक्ति को परिवारिक लाभ योजना द्वारा 4 लाभार्थियों को 20-20 हजार रूपये श्रम विभाग द्वारा मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता 2 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मै मीरजापुर जिले के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं। मीरजापुर जिले में मेडिकल कालेज, जिले के चारो तरफ सडकों का निर्माण, पुलों का निर्माण, जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा सीधे विभिन्न योजनाओं का लाभ आम गरीब जनता सीधे पा रही है केन्द्र की एनडीए ऐसी सरकार है जो गांव गरीब किसान के हित के लिए लगातार काम कर रही है आज योजनायें प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री उज्वला योजना द्वारा महिलाओं को चूल्हे के धूएंे से मुक्ति दिलाने के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड द्वारा आम गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ देने का काम आप की सरकार कर रही है। मुख्य रूप से छानबे विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल जी, जिले के जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल जी, हरिशंकर सिंह, डा0 अनिल सिंह पटेल, अखिलेश्वर सिंह, मेघनाथ पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में गरीब असहायों को कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गरीब असहायों को कम्बल वितरण किया उन्होने कहा कि इस जाडे के मौसम में गरीब दीन हीन की सेवा करना नरायण की सेवा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 अनिल सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह, मेघनाथ पटेल, उदय पटेल, सुजीत पटेल, अवधेश पटेल, अमूल्य पटेल, रमेश नेता, कृष्ण मुरारी, धनन्जय सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं