“करीब ₹ 6 लाख 15 हजार अनुमानित मूल्य के खोये हुए 58 अदद एन्ड्रायड स्मार्ट फोन बरामद”*
जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोये हुए एन्ड्रायड स्मार्ट फोन के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम मीरजापुर द्वारा इलेक्ट्रानिक माध्यम से ट्रेस करके कुल 58 अदद कीमती स्मार्ट फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 15 हजार 05 सौ रू0 है, को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिन-जिन आवेदकों के मोबाइल फोन बरामद हुए है, उन्हे आज दिनांक- 06.03.2020 को उनके फोन प्रदान किये गये है । जनपद मीरजापुर मे खोये हुए मोबाईल फोन की अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
• वर्ष-2019 मे कुल 149 एन्ड्रायड स्मार्ट फोन की बरामदगी हो चुकी है।
• मोबाईल फोन की बरामदगी से जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास दृढ़ हुआ है।
• इस बरामदगी से अप्रत्यक्ष रुप से अपराध नियंत्रण की भी निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
*बरामद करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 राम स्वरूप वर्मा, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मीरजापुर।
2. कां0 नितिन कुमार सिंह, सर्विलांस टीम मीरजापुर।
3. कां0 आशुतोष सिंह, सर्विलांस टीम मीरजापुर।
4. कां0 मिथिलेश यादव, सर्विलांस टीम मीरजापुर।
*बरामद मोबाईल फोन का विवरण-*