समाचारसोना मंडी में 13 जुआरी गिरफ्तार, मिर्जापुर

सोना मंडी में 13 जुआरी गिरफ्तार, मिर्जापुर

*घर में जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 11320/- नगद व चार ताश की गड्डी (प्रत्येक गड्डी में 52 ताश के पत्ते) बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।


उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0कटरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 25.06.2023 को थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र में दबिश देकर दो भिन्न-भिन्न स्थानों से जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 129/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम से सम्बन्धित 03 अभियुक्त 1. उमेश कुमार सोनी उर्फ मौसीया, 2. आशीष शाहू, 3.

शशीराज कुशवाहा उर्फ बंटी गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार जुआरियों की जामातलाशी से ₹ 650- नगद, मालफड़ से ₹ 5500/- एवं तीन गड्डी ताश के पत्ते (प्रत्येक गड्डी में 52 ताश के पत्ते) बरामद किया गया । मु0अ0सं0 130/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम से सम्बन्धित 10 अभियुक्त 1. चन्द्रबली, 2.गंगाराम, 3. उमाशंकर, 4.

शिवनारायण , 5.पप्पू खाँ, 6. अनिल सोनकर, 7. गप्पू, 8. शनि यादव, 9. फकरूद्दीन, 10 मून्नू को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार जुआरियों की जमातलाशी से ₹ 440- नगद, मालफड़ से ₹ 4730/- एवं 01 गड्डी ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*


1.उमेश सोनी उर्फ मौसीया निवासी गणेशगंज भैरव प्रसाद की गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-67 वर्ष ।
2.आशीष शाहू निवासी मुकेरी बाजार पंसारी बाडा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष ।
3.शशीराज कुशवाहा उर्फ बंटी निवासी शबरी नई दशमी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।

4.चन्द्रबली निवासी नकहरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 50 वर्ष ।
5.गंगाराम निवासी नैवढ़ीया थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष ।
6.उमाशंकर निवासी रतनगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 43 वर्ष ।


7.शिवनारायण निवासी तेलियागंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 53 वर्ष ।
8.पप्पू खाँ निवासी शाहिबा नगर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 27 वर्ष ।
9.अनिल सोनकर निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
10.गप्पू निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
11.शनि यादव निवासी कृष्णानगर नटवा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 40 वर्ष ।


12. फकरूदी निवासी नई बस्ती हथियाफाटक थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 26 वर्ष ।
13. मन्नू निवासी इमामबाड़ा थाना थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 34 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी — *

कुल बरामदगी – 11320 रूपया (04 गड्डी ताश)
*मु0अ0सं0 -129/2023 से सम्बन्धित-*
₹ 6150/- नगद(जामातलाशी से ₹ 650/- व मालफड़ से ₹ 5500/- नगद)

तीन गड्डी ताश के पत्ते (प्रत्येक गड्डी में 52 ताश के पत्ते)
*मु0अ0सं0 -130/2023 से सम्बन्धित-*
₹ 5170/- नगद(जामातलाशी से ₹ 440/- व मालफड़ से ₹ 4730/- नगद)
52 ताश के पत्ते
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-129/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-130/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा वैंकेटेश तिवारी मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं