समाचार6 उ0नि0 व 01 कुक हुए सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दी...

6 उ0नि0 व 01 कुक हुए सेवानिवृत्त, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई-MIRZAPUR

आज दिनांक-31-12-2018 को विपिन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय मीरजापुर में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक-31-12-2018 को सेवानिवृत्त होने वाले उ0नि0 सरदार सिंह यादव पुलिस लाइन,उ0नि0राम जी यादव पुलिस लाइन,उ0नि0 राजाराम अभियोजन कार्यालय,उ0नि0 दीनानाथ प्रसाद थाना अदलहाट,उ0नि0 रामाश्रय सिंह थाना विन्ध्यांचल,उ0नि0उपेन्द्र नाथ सिंह थाना कोतवाली कटरा,कुक शफीक उल्लाह पुलिस लाइन मीरजापुर को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी से उनका परिचय प्राप्त करते हुये सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी की गयी। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय ने माला पहनाकर एवं अंगवस्त्रम, घड़ी व प्रशस्ति पत्र भेंटकर विदाई दी तथा उनके सुखद एवं आनन्दपूर्ण भावी जीवन की कामना की गयी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा साथ में बैठकर सूक्ष्म जलपान भी किया गया। अन्त में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगण से कहा कि भविष्य में किसी भी समस्य़ा, शिकायत अथवा सहायता के लिए निःसंकोच होकर बेझिझक मुझसे मिलें एवं अपनी बात कहें। उक्त अवसर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मीरजापुर, वाचक पुलिस अधीक्षक, उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं