मीरजापुर, 11 फरवरी, 2017 जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको को दिये जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम व द्वितीय पाली मे अनुपस्थित 62 पीठासनी व प्रथम मतदान अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर इनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये।
जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन को सफलातापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिको का प्रथम प्रशिक्षण 10 फरवरी 2017 से 14 फरवरी तक दो पालियो में राजकीय इण्टर कालेज महवरिया में सचालित किया जा रहा है। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिको को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया था कि जो अनुपस्थि रहे हो दूसरे दिन के प्रशिक्षण में पहुचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर ले परन्तु दूसरे दिन के प्रशिक्षण में भी 62 कार्मिको की अनुपस्थिति घोर लापरवाही व उदासीनता को घोतक है। उन्होने कहा कि इन 62 कार्मिको के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्य अधिनियम की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर उनके विरूद्ध उनके विभागाध्यक्ष से विभागीय कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा जा रहा है जिसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित कार्मिक का होगा। आगे के प्रशिक्षण में भी कार्मिक समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर ले अन्यथा निर्वाचन आयोग के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने के आरोप में कार्यवाही की जायेगी।
62 कार्मिको के विरूद्ध दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट- निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5