समाचार62 वर्षीय महिला की कुएं में गिरकर मौत होने की खबर, मिर्जापुर

62 वर्षीय महिला की कुएं में गिरकर मौत होने की खबर, मिर्जापुर

*आज दिनांक 31.01.2021 को थाना चील्ह के चौकी टेढ़वा अंतर्गत ग्राम पचेवरा में श्यामा देवी पत्नी शिवशंकर निवासी पचेवरा थाना चील्ह मीरजापुर उम्र लगभग-62 वर्ष, जो मान्सिक रुप से कमजोर थी, की कुँए में गिरने से मृत्यु हो गयी, दोपहर में सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चील्ह व चौकी प्रभारी टेढ़वा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं