65000 का हुआ साइबर ठगी,मिर्जापुर पुलिस ने कराया वापस

थाना को0कटरा साइबर क्राइम टीम द्वारा फोन-पे के माध्यम से हुई साइबर ठगी की घटना से सम्बन्धित धनराशि ₹ 65,000/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस —*
आवेदक तारकेश्वर मिश्रा निवासी पीलीकोठी दक्षिणी पट्टी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांक 27.01.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर फोन-पे के माध्यम से शिकायतकर्ता के खाते से ₹ 70,000/- की ठगी कर लेने की सूचना NCRP पोर्टल पर दर्ज किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा साइबर क्राइम टीम द्वारा जांच प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0कटरा साइबर क्राइम टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान शिकायतकर्ता के बैंक खाते में धनराशि ₹ 65,000/- वापस कराये गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना को0कटरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी के बारें में जागरुक किया गया।
*साइबर क्राइम टीम थाना को0कटरा—*
1. उप-निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष थाना को0कटरा, मीरजापुर ।
2. उप-निरीक्षक कृष्णकान्त त्रिपाठी, थाना को0कटरा प्र0साइबर, मीरजापुर ।
3. का0 इरफान अंसारी, थाना को0कटरा साइबर, मीरजापुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें