अनुप्रिया पटेल तीसरी बार सांसद बनने के लिए13 तारीख को करेंगी नामांकन, मिर्जापुर

56

*एन0डी0ए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल करेंगी नामांकन*
कल दिनांक 13 मई 2024 दिन सोमवार समय 10 बजे 79 – मीरजापुर लोकसभा से एन0डी0ए0 गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का नामांकन कलेक्ट्रेट मीरजापुर में होना सुनिश्चित है । नामांकन से पूर्व जी0आई0सी0 महुवरिया के सामने बी0एल0जे0 इंटर कॉलेज के


मैदान में एक विशाल नामांकन सभा भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया है । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहेंगे । साथ में प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) / क्लस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्रा “दयालु” एवं अन्य मंत्रीगण तथा संयुक्त गठबंधन दल के वरिष्ठ नेतागण नामांकन सभा को संबोधित करेंगे । तत्पश्चात् प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल अपने प्रस्तावक / समर्थक के साथ कलेक्ट्रेट पहुँच कर नामांकन करेंगी । पश्चात् मुख्य अतिथि / प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भाजपा जिला कार्यालय पं0 दीनदयालपुरम् कॉलोनी बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में लोकसभा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे । पश्चात् लोकसभा केन्द्रीय कार्यालय मुहकुचवा मीरजापुर के हॉल में

लोकसभा कोर कमेटी, विधानसभा प्रभारीगण व संयोजकगण, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षगणों के साथ बैठक करेंगे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।