समाचाररोगियों का पूरा ध्यान दिया जाय ---नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा

रोगियों का पूरा ध्यान दिया जाय —नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा

आज मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर का नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने निरीक्छण किया | औचक निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी,कई वार्डों में पंखें व ए. सी. खराब व बंद पाये गये शौचालय की स्थिति दयनीय थी टी.बी. अस्पताल के रोगी कक्ष में पंखें नही थे व नशेड़ीयों का अड्डा बन गया है सभी समस्याओं के तत्काल निवारण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया व भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो तथा रोगियों का पूरा ध्यान दिये जाने का आश्वासन मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिया |

जनता से मेल मिलाप बढ़ाने के लिये पैदल गश्त
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी ने सभी क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी को आदेशित किया कि वह सार्वजनिक स्थलों पर जाकर जनता से मिले और उनका हाल-चाल जानें और इस प्रकार *पैदल गश्त* करें जिससे आम जनता और पुलिस में सामंजस्य स्थापित हो सके।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने कहा कि इसे फ्लैग मार्च या शक्ति प्रदर्शन का रूप ना दें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं