समाचार7 वर्षीय लापता बालक का शव कुएं में मिलने से सनसनी ,मिर्जापुर

7 वर्षीय लापता बालक का शव कुएं में मिलने से सनसनी ,मिर्जापुर

*थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत साजन गिरी पुत्र छोटेलाल गिरी उम्र लगभग-7 वर्ष निवासी ग्राम डोहरी थाना जमालपुर मिर्जापुर, दिनांक 07.09.2020 को समय लगभग 16.00 बजे घर से निकला और वापस नही आया था, परिजनों की सूचना पर थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर बालक की तलाश की जा रही थी, इस दौरान आज दिनांक 08.09.2020 समय 17.30 बजे ग्राम डोहरी के सिवान के कुवे में उक्त बालक का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार, थानाध्यक्ष जमालपुर,चौकी प्रभारी डबक मयहमराह के मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवा कर, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं