मड़िहान
*सत्तर फीट गहरे बोर में गिरी बालिका,बचाव का प्रयास*
लालगंज थाना क्षेत्र के सहरसा गांव में खेलते समय बालिका जमीन के अन्दर70फीट नीचे गहरे बोर में गिर गयी।जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुँची पुलिस व ग्रामीण बचाव के लिए जेसीबी से खुदाई करायी जा रही है।
बताया जाता है कि स्थानीय गांव निवासी नजीर ने पेयजल के लिए तीन माह पूर्व बोरबेल मशीन से बोर कराया था।पानी न मिलने से हताश हो गया।लापरवाही की हद तब हो गयी कि बोर का मुंह नही ढका था।सोमवार को अपराह्न चार बजे पड़ोसी सूरज कोल की पुत्री रुपांजली तीन वर्ष खेलते समय बोर में चली गयी।सहेलियों के शोरगुल पर बोर में बालिका गिरने की जानकारी परिजनों को हुई।
70 फिट गहरे बोर में गिरी बालिका मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5