*दिनांक 10.9.2020 को थाना कोतवाली देहात के ग्राम करनपुर निवासिनि अनंता देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी बदमा बिंद समय 08.00 बजे के करीब इटवा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा ही सदर अस्पताल मिर्जापुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक की जा रही है, परिजन मौके पर मौजूद हैं।*
70 वर्षीय अनंता देवी की सड़क हादसे में हुई मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5