समाचार37000 से अधिक वोटो से अनुप्रिया पटेल चुनाव जीती- मिर्जापुर

37000 से अधिक वोटो से अनुप्रिया पटेल चुनाव जीती- मिर्जापुर

मिर्जापुर में केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल शुरू में काफी कांटे की टक्कर में दिखाई दे रही थी बताया जा रहा है कि लगभग नौ राउंड तक रमेश बिंद और अनुप्रिया पटेल के बीच में काफी कांटे की टक्कर रही शुरुआती दौर में रमेश बिंद कई राउंड में आगे चल रहे थे लगभग 11 वें राउंड के बाद अनुप्रिया पटेल के वोटो में इजाफा दिखने लगा धीरे-धीरे जैसे-जैसे राउंड की संख्या बढ़ने लगी वैसे-वैसे अनुप्रिया पटेल की जीत की भी संख्या में इजाफा होने लगा अंततः लगभग 38000 हजार के वोटो से अब अनुप्रिया पटेल की जीत सुनिश्चित प्रतीत हो रही है। लोग शुरू से ही कयास लगा रहे थे कि इस बार जीत और हार का अंतर में कमी देखने को मिल सकता है पिछली बार लोकसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल 230000 से ज्यादा मतों से विजई हुई थी इस बार अनुप्रिया पटेल को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है ।फिलहाल अनुप्रिया पटेल की जीत से अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अनुप्रिया पटेल का कद और पद दोनों बढ़ सकता है ।एनडीए की सीट पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम आने से अनुप्रिया पटेल एनडीए गठबंधन में अब और भी मजबूत हो सकती है। जनपद मिर्जापुर के कई रिकॉर्ड अनुप्रिया पटेल ने तोड़ डाले हैं बताया जा रहा है की तीसरी बार लगातार सांसद बनने की पहली बार

शुरुआत हुई है इसके पूर्व अभी तक जनपद मिर्जापुर में दो बार से ज्यादा कोई भी सांसद नहीं हुआ था ।अनुप्रिया पटेल ने तीसरी बार सांसद बन के तीसरी बार विजेता होने का खिताब अपने पक्ष में कर लिया है।
मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि अनुप्रिया पटेल 470866 वोट पाकर विजई घोषित की गई है ।जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश बिंद 433286 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे ।इस तरीके से एनडीए प्रत्याशी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कुल 37810 वोटो के अंतर से विजई रही। और अनुप्रिया पटेल प्रथम स्थान पर आ गई।बताते चले कि अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भले ही चुनाव जीत गई हो लेकिन उनकी पार्टी की प्रत्याशी रिकी कॉल रावटसगंज से चुनाव हार गई है इस प्रकार अपना दल एस पिछली लोकसभा चुनाव में दो सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बात सिर्फ अनुप्रिया पटेल अपना सीट बचाने में कामयाब रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं