थाना चुनार पुलिस द्वारा DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब बरामद*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में दिनांक 14.06.2019 को समय 04.00 बजे सुबह प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चुनार मय हमराह का0 राजेश कुमार, का0 विजयदीप सिहं, का0 दारा सिहं के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मीरजापुर की तरफ सें एक DCM ट्रक में अवैध शराब लेकर कुछ लोग बेचने को लेकर जा रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके जमुई तिराहा पर मय हमराह फोर्स के साथ चेकिंग की जाने लगी कि तो तभी DCM ट्रक नं0 PB-11AV-7975 आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो DCM ट्रक नं0 PB-11AV-7975 का चालक कुछ दूर से ही ट्रक को रोक कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। ट्रक जो उपर से तिरपाल से ढ़का हुआ था,तलाशी ली गयी तो उपरोक्त ट्रक से 1000 पेटी क्रेजी रोमियों व्हिसकी बरामद की गये। बरामद प्रत्येक पेटी में 48 शीशी ( प्रत्येक 180ML) थी इस प्रकार 48000 शीशी व्हिस्की क्रेजी रोमियो बरामद हुआ। उक्त के संबंध में वाहन में कोई कागजात नही मिले। वाहन चालक के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी*
एक अदद DCM ट्रक नं0 PB-11AV 7975 पर लदा हुआ कुल 1000 पेटी। जिसमें कुल 48000 शीशी (प्रत्येक 180ML) व्हिस्की क्रेजी रोमियो कीमत लगभग 72 लाख रुपयें बरामद हुआ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना चुनार मीरजापुर।
2-का0 राजेश कुमार थाना चुनार मीरजापुर।
3-का0 विजयदीप सिहं थाना चुनार मीरजापुर।
4-का0दारा सिंह थाना चुनार मीरजापुर।