“जिस ओर युवा चलता है उसी ओर युग चलता है” मझवां विधायक- सुचिस्मिता मोर्य
आज दिनांक 16/01/2025 दिन बृहस्पतिवार घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस मिर्जापुर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना, ऊ.प्र के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मझवा विधायक सूचिस्मिता मौर्या ने अपने संबोधन में युवाओं की भूमिका को बताते हुए कहा कि तकनीकी एवम् संस्कार का संतुलन आवश्यक है।ज्ञान का परिचय व्यवहार से पूर्ण होता है। अतिथि के रूप में उपस्थित प्रबंध समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण लड्ढा और राजीव अग्रवाल ने छात्रों को स्क्रीन समय को नियमित करने की सलाह दी।
संस्थान के वर्ष 2023-23 के एमबीए के 14 छात्रों को विधायक द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात् संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ .जीशान अमीर ने विधायक को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए उनकी राजनीतिक तथा शैक्षिक उपलब्धियों के विषय मे छात्रों को अवगत कराया ।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रवक्ता अपूर्व पाण्डेय द्वारा किया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव सहायक प्रवक्ता अक्षत गोधा जैन द्वारा दिया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डॉ जीशान अमीर के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर संस्थान के समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मझवा विधायक ने छात्रों में वितरित किया टैबलेट
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5