
1. थाना कछवां पुलिस द्वारा जबरन वसुली, आपराधिक साजिश व धमकी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 19.08.2024 को वादी चन्द्रेश कुमार पुत्र सूर्यानारयाण निवासी गड़ौली करहरतारा थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी से जबरन वसुली व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-101/2024 धारा 351(2),308(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कछवां को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 03.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बादल सिंह निवासी गड़ौली करहरतारा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 308(5),61(2),351(2) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद बैट्री बरामद—*
थाना राजगढ, जनपद मीरजापुर पर वादी हरिशंकर यादव पुत्र केदाननाथ यादव निवासी बघौड़ा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के दरवाजे पर खड़े वाहनों के बेट्री चुराने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-140/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजगढ को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 03.08.2025 को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1. संजय पटेल निवसी ग्राम ददरा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर व 2. पह्लाद पटेल उर्फ सुरेन्द्र निवासी ग्रा दरवान थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 303(2),317(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया व कब्जे से चोरी की 02 बेट्री बरामद की गयी । थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-01
थाना पड़री-01
थाना जमालपुर-07
थाना लालगंज-05
थाना जिगना-02
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-02