दो व्यक्ति डूबे एक का लाश बरामद

मिर्जापुर ,ग्राम निफ़रा से दूर नदी के किनारे 02 व्यक्ति क्रमशः ओम पाण्डे पुत्र दिनेश पाण्डे उम्र करीब 18 वर्ष व अनुराग सरोज पुत्र मनोज सरोज उम्र 17 वर्ष निवासीगण ग्राम निफरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर नहाने गए थे जो नहाते समय गहरे पानी में डूब गये । सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की सहायता से खोजबीन/रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर अनुराग सरोज उपरोक्त का शव को बरामद कर लिया गया है तथा डूबे हुए दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।