सनबीम स्कूल में शिक्षकों के लिए सीबीएसई का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मिर्जापुर, 16 नवम्बर

शिक्षकों के पेशेवर विकास और शिक्षण कौशल में उन्नयन के उद्देश्य से शनिवार को सनबीम स्कूल, हरुआ आमघाट (मिर्जापुर) में सीबीएसई द्वारा “लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागॉजी” विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सीबीएसई के वार्षिक 50 घंटे के अनिवार्य प्रशिक्षण मॉड्यूल का हिस्सा है, जिसे सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए जरूरी माना गया है।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 60 शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीक, लर्निंग आउटकम्स के महत्व, पेडागॉजी की नवीन अवधारणाओं तथा प्रभावी कक्षा-प्रबंधन के कौशल से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन रहे—

डॉ. विवेक सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद

आलोक श्रीवास्तव, पी.जी.टी., सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, सोनभद्र

दोनों विशेषज्ञों ने शिक्षकों को उदाहरण-आधारित शिक्षण, गतिविधि-आधारित तकनीक, मूल्यांकन पद्धतियों तथा लर्निंग आउटकम्स पर केंद्रित रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण शिक्षकों के ज्ञानवृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में भी विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि शिक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी बन सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें