79 लोकसभा के लिये नामांकन के प्रथम दिन 17 लोग ले गये नामांकन फार्म
प्रथम दिन नहीं हुआ कोई नामांकन
मीरजापुर, 22 अप्रैल, 2019, – लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 79-लोकसभा के लिये मीरजापुर में नामांकन कार्य प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में नामांकन के लिये जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल नामांकन कार्य में अधिकारियों के साथ नामांकन कक्ष में बैठे रहे। नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चला। कलेक्ट्रेट के आस पास सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे तथा पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी थी। कई स्थानों पर बैरीकंटिंग व सी0सी0 कैम्रा भी लगाकर निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस अधीक्षक अमित कुमर ने स्वंय भ्रमण कर लिया। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0 सिंह व नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकरी सुधीर कुमार भी चक्रमण करते रहे। प्रथम दिन अपराह्न 3 बजे तक नामांकन के लिये 17 लोगों के द्वारा नामांकन प्रपत्र लिया गया परन्तु आज किसी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।सबसे पहले नामांकन पत्र लेने वालो में पहला नाम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)के प्रत्याशी श्याम धर दुबे का दर्ज हुआ |