समाचारपत्रकारों के हित के लिए समर्पित भी है-नीरज सिंह

पत्रकारों के हित के लिए समर्पित भी है-नीरज सिंह

मिर्ज़ापुर 30 मई शाम सात बजे से लायन्स स्कूल लालडिग्गी में हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य वक्ता स्मिता मिश्रा सलाहकार प्रसार भारती नई दिल्ली , विशिष्ठ वक्ता डॉ. रचना विमल , प्रो. पत्रकारिता विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली व विशिष्ठ अतिथि सिद्धार्थ मिश्रा संपादक सलाहकार दी मिलिनीयंम पोस्ट मौजूद रहे । मिर्ज़ापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज सिंह ने मुख्य वक्ता ,विशिष्ठ वक्ता व विशिष्ठ अतिथि का स्वागत सम्मान किया ।पत्रकारिता के महत्व पर वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया ।निर्भीक व निर्द्वन्द पत्रकारिता की सराहना करते हुए अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि मिर्ज़ापुर में पत्रकार के द्वारा स्टिंग ऑपरेशन करके अधिकारियों के भ्र्ष्टाचार को उजागर करने में पत्रकार की सराहनीय भूमिका रही । जिससे पत्रकार जगत में हर्ष का माहौल है । कार्यक्रम में मिर्ज़ापुर प्रेस क्लब के सचिव अमित तिवारी ,कार्यक्रम संयोजक अमरेश मिश्रा ,अध्यक्ष नीरज सिंह के अलावा पत्रकार राजेश मिश्रा ,अजय गुप्ता ,अनुज श्रीवास्तव ,वीरेंद्र गुप्ता, विमलेश अग्रहरि,प्रमोद सिंह भी मौजूद रहे ।डॉ. रचना विमल व जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर विमल कुमार दुबे के आने से पत्रकारों में हर्ष का माहौल देखा गया।डॉ. राजेश मिश्रा ने संगठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिर्ज़ापुर प्रेस क्लब पत्रकारों के आन -बान -शान की रक्षा के लिए व पत्रकारिता में आ रही दिक्कतों पर निरंतर अध्ययनरत है और पत्रकारों के हित के लिए समर्पित भी है।नीरज सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया कहा की वक्ताओं द्वारा कही गयी बातो का अनुसरण हम पत्रकारों को करना चाहिए |अच्छा श्रोता ही बढ़िया वक्ता होता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं