
मिर्जापुर में खादी ग्राम उद्योग मंडल स्तरीय मेले में इन दो फर्मों ने जमाया सितारा, भारी छूट पर मिल रही हस्तनिर्मित सामग्री
मिर्जापुर।
माहौरिया स्थित जीआईसी के ठीक सामने बीएलजे ग्राउंड में आयोजित खादी ग्राम उद्योग मंडल स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी में दो प्रमुख फर्मों ने खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन दोनों दुकानदारों का दावा है कि वे स्वयं उत्पादक हैं, इसी कारण उनकी ओर से प्रस्तुत की जा रही सामग्रियां अत्यंत डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
दुकानदारों का कहना है कि सीधे उत्पादन से जुड़ाव होने के चलते बिचौलियों का खर्च नहीं जुड़ता, जिससे आम ग्राहकों को सस्ता, टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण सामान मिल रहा है। मिर्जापुर के उपभोक्ताओं के लिए यह मेला बेहतर अवसर साबित हो रहा है, जहां खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पाद किफायती दामों पर खरीदे जा सकते हैं।
दुकान के प्रोपराइटर धीरज मिश्रा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग खादी से जुड़ें, हस्तनिर्मित कुटीर उद्योग को बढ़ावा दें और “स्वदेशी अपनाएं, वोकल फॉर लोकल बनाएं” की सोच को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह मेला उसी दिशा में एक मजबूत कदम है, जहां भारतीय परंपरा, हस्तकला और रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।
मेले में फर्नीचर के साथ-साथ जैकेट, कोट, पैंट और शर्ट की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। आकर्षक डिज़ाइन, बेहतर गुणवत्ता और लुभावने ऑफर ग्राहकों को खूब भा रहे हैं।
दुकानदारों ने मिर्जापुर के लोगों से अपील की है कि वे इस मेले में आकर खरीदारी करें, जिससे कारीगरों और दुकानदारों का मनोबल बढ़े और आम जनता को भी सस्ते व अच्छे उत्पादों का लाभ मिल सके।
खादी ग्राम उद्योग मंडल द्वारा आयोजित यह मेला न केवल खरीदारी का केंद्र बना हुआ है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ा रहा है।















