वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
*अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए 08 पुलिसकर्मी व 02 फालोवर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई—*
आज दिनांक 31.01.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन—अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 1- उ0नि0ना0पु0 निजामुल हक खां, 2- उ0नि0ना0पु0 राम अवतार राम, 3- उ0नि0ना0पु0 शम्भू राम, 4- उ0नि0ना0पु0 सोती सिंह यादव, 5- हे0का0ना0पु0 राजेन्द्र सिंह यादव, 6- हे0का0ना0पु0 कृष्ण लाल, 7- हे0का0ना0पु0 निर्मल राम, 8- हे0का0स0पु0 मिथिलेश कुमार राय, 9- कुक महेन्द्र प्रताप चौहान, 10- कुक उमाशंकर दूबे को भावभीनी विदाई दी गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी की गयी । विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा माला पहनाकर; प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम व धार्मिक पुस्तक भेंटकर सेवानिवृत्त होने वाले 08 पुलिसकर्मी व 02 फालोवर को विदाई देते हुये उनके सुखद, सफल एवं आनन्दपूर्ण भावी जीवन की कामना की गयी ।
उक्त विदाई समारोह के अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोरखनाथ सिंह सहित पुलिस कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
होम समाचार