80 वर्षीय व्यक्ति की कुएं में गिरकर हुई मौत

54

*दिनांक मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि 27.02.2021 की रात्रि थाना चुनार के अदलपुरा चौकी अंतर्गत आराजी लाइन सुल्तानपुर अंतर्गत जीवबोध सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ निवासी आराजी लाइन सुल्तानपुर थाना चुनार मीरजापुर उम्र लगभग-80 वर्ष के अपने घर के पास के कुवे में गिरकर के मृत्यु हो जाने की सूचना आज दिनांक 28.02.2021 को प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी अदलपुरा मयहमराह के मौके पर पहुंच कर शव को कुवे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, मृतक मानसिक रुप से कमजोर था।*