समाचार88 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई...

88 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

दिनांक-28.05.2021
*पुलिस लाइन मीरजापुर में प्रशिक्षणोपरान्त रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कर्तव्य पालन व देश सेवा की दिलाई गई शपथ तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को प्रशस्ति पत्र/मेडल देकर किया गया सम्मानित—*

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण हेतु जनपद में आये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त आज दिनांक 28.05.2021 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर में 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण होने वाले कुल 88 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई । कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रिक्रूट आरक्षियो ने अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ ली ।
दिनांक-03.11.2020 से पुलिस लाइन मीरजापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 88 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ । जिसमे अन्त: व बाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया । छः माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त सभी रिक्रूट आरक्षी पास हुए । इस दौरान कुल पांच टोलिया थी । जिनमें से टोली नं0-1 के कमाण्डर अजय सिंह यादव, टोली नं0-2 के कमाण्डर रूद्र नारायण त्रिपाठी, टोली नं0-3 के कमाण्डर करन पाल, टोली नं0-4 के कमाण्डर अजय कुमार सिंह व टोली नं0-5 के कमाण्डर सुमित कुमार कसेरा रहे ।
प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रि0आ0 पुष्पेन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार उपाध्याय, मोहित कुमार यादव; द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रि0आ0 रवि कुमार यादव व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रि0आ0 पिन्टू कुमार रहे । बाह्य विषय की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रि0का0 साहेब कुमार(आई0टी0 में) व रि0आ0 नीरज कुमार(पी0टी0 में) तथा शस्त्र फायरिंग में रि0आ0 विमलेश रहे । इनके अतिरिक्त अन्तःकक्षीय व बाह्य विषयों में सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले रि0आ0 सम्राट मौर्या को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र/मेडल से सम्मानित किया गया ।
रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आर0टी0सी0 प्रभारी उ0नि0 शिवमंगल गुप्ता, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले अध्यापकगण उ0नि0 तीर्थराज यादव, उ0नि0 मोहम्मद नौशाद खां, उ0नि0 पारसनाथ राम तथा बाह्य विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आई0टी0आई0 वकील प्रसाद गौतम, सूर्यनाथ सोनकर, कुन्दन कुमार यादव, धनन्जय सिंह, शरद चन्द्र चौहान एवं पी0टी0आई0 मिथलेश कुमार, चन्द्रकान्त गौतम व वेद प्रकाश पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोरखनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं