आकाशीय बिजली से एक बृद्ध महिला और एक युवक की मौत बृद्ध महिला धान की रूपाई कर रही थी और युवक गगा किनारे पिकनिक मनाने गया था
अदलहाट – मीरजापुर , सथानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरेव गाँव मे धान की रूपाई करते समय सायकाल 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से रन्नो देबी 55 वर्ष पत्नी भुल्लन उर्फ लल्लन निवासी बरेव थाना अदलहाट जिला मीरजापुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। साथ मे रूपाई कर रही रूक्मिणी देबी 54 वर्ष पत्नी मुन्ना बिश्वकर्मा झुलसकर बेहोश हो गयी। कुल 6 महिलाऐ खेत मे रूपाई कर रही थी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट अन्जय कुमार सिह , एस.एस.आई. राकेश कुमार बर्मा मय हमराही घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे मे लेकर कार्यवाही कर रहे है। नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव घटना की सूचना पर अदलहाट थाना क्षेत्र के बरेव गाँव पहुँच गये थे। वही दूसरी घटना अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरायनपुर चौकी क्षेत्र के रैपुरिया गाँव के गगा घाट पर नाव से घूमने गये नरसिह पटेल 20 वर्ष पुत्र मल्लू पटेल निवासी कुण्डाडीह थाना अदलहाट जिला मीरजापुर को सायकाल 3 बजे आकाशीय बिजली से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर चौकी इन्चार्ज नरायनपुर मनोज ठाकुर मय हमराही घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।