समाचार9 अगस्त को होने वाली बी एड परीक्षा के बावत जिलाधिकारी ने...

9 अगस्त को होने वाली बी एड परीक्षा के बावत जिलाधिकारी ने की बैठक मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर 05 अगस्त 2020 ( जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में आगामी 09 अगस्त को सम्पन्न होने वाली बी ० एड 0 प्रेवश परीक्षा के तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गयी । इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार इलेक्ट्रानिक सामान अथवा मोबाइल किसी परीक्षार्थी के द्वारा ले जाने पर पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा । उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा कक्ष के अन्दर सी 0 सी 0 कैमरा चालू हालत में रहेगें । उन्होंने कहा कि निष्पक्ष , नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न हो । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 45 मिनट पूर्व ही प्रवेश कराया जायेगा । उन्होंने गेट पर सभी परीक्षार्थियों का तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसके लिये गेट पर पुलिस व महिला पुलिस की उपस्थिति में तलाशी ली जायेगी । जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड -19 का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाय तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को बैठने के लिये पर्याप्त सोशल डिस्टेसिंग बनाकर सीट व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा कि रविवार को परीक्षार्थियों को रोडेवज एवं रेलवे से आने – जाने के लिये टैम्पों संचालित रहेगें । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी , किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जोयगी । जिला विदयालय निरीक्षक ने बताया कि सकुशल नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जपद में कुल 07 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं , प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर तीन – तीन सौ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार , नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह , उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव , मुख्य कोषाधिकारी , परीक्षा सम्पन्न कराने वाले विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा 0 अशोक कुमार के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी व परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं