समाचार9 वर्षों से अपने पति का इन्तजार करती लक्ष्मी-MIRZAPUR

9 वर्षों से अपने पति का इन्तजार करती लक्ष्मी-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के किशुन प्रसाद की गली में पिछले 9 वर्षों से अपने पति का इन्तजार करती लक्ष्मी देवी के आँसू आज भी निरन्तर उसी तरह से बह रहे है जैसे घटना के प्रथम एक सप्ताह बहे थे ।मालुम हो की किशुन प्रसाद की गली निवासी विनय पिछले लगभग 9 वर्षों पहले मन्दिर दर्शन करने के लिए निकला था और आज दिनांक तक घर वापस नही लौटा । ऐसी दशा में परिवार के अन्य सदस्यगणो ने यथासंभव क्षमता अनुसार तमाम जिलों में व् जनपद मिर्ज़ापुर के समस्त मोहल्लों में खोजबीन किया परन्तु पता ना चल सका ।लापता युवक की दो छोटी बच्चियाँ भी हैं एक कक्षा 5 में है व् दूसरी कक्षा 9 में पढ़ रही है ।विनय की पत्नी के द्वारा थाना में सुचना दिए जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा विनय का पता ना लगा पाने की दशा में पूरा परिवार शोकाकुल के दौर से विगत कई वर्षो से गुजर रहा है ।ऐसी दशा में पीड़ित परिवार के लोग अपने घर के पालनहार को ढूढ़ने के लिए जिला मुख्यालय मिर्ज़ापुर में धरने पर बैठने का मन बनाते नजर आ रहे है ।विदित हो की ऐसे तमाम युवक,बच्चे,जो लापता हो जाते है उनके बारे में कई वर्षों तक भ्रम की स्थिति बनी रहती है की आखिरकार गायब हुए लोग कहाँ जाते है ।किस स्थिति में रहते है ,ज़िंदा भी रहते है या मर चुके होते है या जान बूझकर पारिवारिक कलह ,द्वेष व अन्य तमाम कारणों से घर नही लौटते ।आखिर कौन सी वजह है की गायब हुए लोगो में ज्यादा ऐसी संख्या है जो घर वापस नही आ पाते ।इसका खुलासा अवश्य होना चाहिए ।कुछ लोगों ने मांग किया है की ऐसे मामलो में त्वरित रूप से अगर कार्यवाही की जाय तो ज्यादातर मामलो का खुलासा हो सकता है ।ऐसी घटनाओं के पर्दाफाश के लिए अलग से एक विंग की स्थापना होनी चाहिए ताकि हजारों परिवारों की खोई ख़ुशी वापस मिल सके ।किसी के घर का चिराग ,किसी का बेटा ,बेटी,किसी का पति ,किसी की पत्नी , किसी का भाई ,बहन ,माता, पिता के गमो का बादल छट सके ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं