98 वर्षीय महंत नारायण दास के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

11

98 वर्षीय महंत नारायण दास के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

महंत नारायण दास के शिष्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मिर्जापुर जिला सरकारी अस्पताल में दिनांक 5 अगस्त 2025 को परम पूज्य महंत नारायण दास जी, चेला महंत केशव दास जी का दुखद निधन हो गया। उनके सेवकगण एवं शिष्य भूपेंद्र सिंह ने विधिवत अंतिम संस्कार कर उन्हें जल समाधि प्रदान की।

निधन उपरांत दशगात्रि के अवसर पर उनके शिष्य एवं सभी सेवकगण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी आत्मा की शांति हेतु पूजा, हवन, भजन-कीर्तन, वस्त्रदान, अन्नदान एवं महाप्रसाद (भोज) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शिष्य भूपेंद्र सिंह एवं समस्त सेवकगण ने प्रार्थना की ।