समाचार99 शीशी बाम्बे व्हीस्की व मोटर साईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

99 शीशी बाम्बे व्हीस्की व मोटर साईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना चील्ह पुलिस द्वारा 99 शीशी बाम्बे व्हीस्की व मोटर साईकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को सकुशल समपन्न कराये जाने दृष्टीगत अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष चील्ह धनंजय पाण्डेय व चौकी प्रभारी टेढवां की संयुक्त टीम द्वारा टेढवां बैरियर पर चेकिग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर दो व्यक्तियों को प्लास्टिक की बोरी में तस्करी कर के ले जायी जा रही बाम्बे व्हीस्की की 99 शीशी मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म के अवैध शराब के कारोबारी है। तथा पूर्व मे भी इनके उपर अवैध शराब के कारोबार का अभियोग पंजीकृत है। दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-राजेन्द्र उर्फ कचनू दूबे पुत्र विन्ध्यवासिनी दूबे निवासी मुजेहरा कला थाना चील्ह मीरजापुर।
2-कमला सिंह पुत्र जयमूरत सिंह निवासी मुजेहरा थाना चील्ह मीरजापुर।
*विवरण बरामदगी*
1-एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस UP 63 V 0360
2-प्लास्टिक की बोरी मे 99 शीशी( प्रत्येक 180 एम0एल0) बाम्बे व्हीस्की मध्य प्रदेश निर्मित शराब
*अपराध इतिहास*
1-मु0अ0स0-596/09 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चील्ह मीरजापुर।
1-मु0अ0स0-752/09 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चील्ह मीरजापुर।
1-मु0अ0स0-491/10 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चील्ह मीरजापुर।
1-मु0अ0स0-631/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चील्ह मीरजापुर।
1-मु0अ0स0-64/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चील्ह मीरजापुर।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय थाना चील्ह मीरजापुर।
2-उ0नि0 अजय ओझा चौकी प्रभारी टेढवा थाना चील्ह मीरजापुर।
3-का0 राकेश पाण्डेय थाना चील्ह मीरजापुर।
4-का0 सोनू गुप्ता थाना चील्ह मीरजापुर।
5-का0 सीताराम यादव थाना चील्ह मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं