अनुराग सिंह द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया-MIRZAPUR

84

नारायणपुर में दशहरा के अवसर पर अनुराग सिंह द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया जिसमे हजारो की भीड़ ने दहन के दरमियान जय श्री राम के नारे लगाए | विधायक के साथ,उपस्थित बालेशधर द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, सुनील उपाध्याय जिला कंसल्टेंट स्वच्छ भारत मिशन, ado पंचायत संतोष कुमार, खण्ड प्रेरक राजकुमार शर्मा एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
युवा नेता विधायक चुनार अनुराग सिंह चुनार नगर के एतिहासिक एंव सुप्रसिद्ध रामलीला मैदान मे कहा की अधर्म पर धर्म की जीत,अन्याय पर न्याय की विजय ,बुरे पर अच्छे की जय जयकार ,यही है दशहरे का त्यौहार|इस विजयदशमी के शुभ अवसर पर सभी क्षेत्र वासीयो को हार्दिक शुभ कामना दिया | साथ मे रामलीला कमेटी के संरक्षक एंव पदाधिकारीगण द्वारा अनुराग सिंह को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया गया |