मारपीट एवं छेड़खानी में तीन गिरफ्तार मिर्जापुर । मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी के अंतर्गत 21 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट की गई थी, जिस के संबंध में चौकी प्रभारी अभय नाथ यादव ने मय हमराहियों के साथ छापा मारकर छेड़खानी व मारपीट के आरोप में फरार चल रहे आशुतोष पटेल निवासी, हितेश पटेल निवासी नौडिहवा, व अनिल सिंह को गिरफ्तार किया तथा पिडिता के बयान के बाद संबंधित धाराओं में जेल भेजा |
बीटेक की छात्रा के साथ छेड़खानी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5