टाॅपर 12 बच्चों को मेडल प्रदान किया-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर-सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेण्टर के विद्यालय के प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या ने Conquest I.Q. Olympiad 2017 के क्लास टाॅपर 12 बच्चों को मेडल प्रदान किया। अब ये बच्चे फरवरी माह में होने वाले फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेगें। कुल 62 बच्चों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है। प्रधानाचार्या ने इनकी सफलता पर बधाई दी। तथा फाइनल राउंड जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।