भटौली घाट पर बने पीपा पुल पर बुधवार दोपहर बाद हुए हादसा को देखते हुए अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं। बुधवार को प्रभारी डीएम प्रियंका निरंजन मौके पर पहुंची थीं और गुरुवार को स्वयं जिलाधिकारी बिमल कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने एनडीआरएफ के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही पीपा पुल की देखरेख करने वाले कर्मचारियों से भी बातचीत किया। कहाकि किसी भी दशा में पीपा पुल से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार अधिक न होने दें। ऐसा करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। जिससे आए दिन होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
भटौली घाट में गंगा नदी पर बने पीपा पुल से दो दिनों में दो वाहनों के अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिरने की घटना में रफ्तार अधिक होना बताया गया है।लेकिन कुछ लोगो ने बताया की पूल का रख रखाव ठीक नहीं है जिसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है |हलाकि बच्चो के शव को निकाला जा चुका है गाड़ी भी बहार निकाल लिया गया है एक का पता अभी नहीं मिल पाया है जिसकी तलाश जारी है |
डीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लिया जायजा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5